●सफाई कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने नगर परिषद सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों के अभाव अभियोग सुने और उनका निस्तारण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सफाई कर्मचारियों की भर्ती, सुरक्षा उपकरण, नियमित अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति आदि विषयों पर आए परिवादों का निस्तारण किया गया। उन्होंने अधिकारियों से चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पद तथा कार्यरत कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने तथा ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को श्रम विभाग के नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
इससे पहले जैदिया ने नगर परिषद परिसर में सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गरीबों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं रखी है। सरकार ने गरीबों के लिए इतने काम किए जिन्हें गिनाया नही जा सकता। गरीबों के प्रति संवेदनशील निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को दुनिया में नंबर वन बताते हुए सभी से इस योजना में पंजीकरण कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, कोरोना वॉरियर के रूप में कार्य किया। आयोग सफाई कर्मचारियों के कल्याण एवं उनका पिछड़ापन दूर करने के लिए लगातार कार्यरत हैं। इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित नगर परिषद के पार्षद, सफाई कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ