ट्रोले की टक्कर से भुसे से भरा ट्रैक्टर पलटा

सांवलियाजी, (उमेश तिवारी)। बागुंड गांव के समीप सर्विस रोड पर ट्रोले की टक्कर से भूसे से भरा हुआ ट्रैक्टर पलटा कोई हताहत नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागुंड गांव के समीप सर्विस रोड पर रविवार रात्रि में ट्रोले की टक्कर से एक भूसे से भरा हुआ ट्रॉली ट्रैक्टर पलट गया। दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा भर के सर्विस रोड से सांवलियाजी चौराहा पर जा रहा था कि बागुंड के समीप सर्विस रोड पर ब्रेकर नहीं होने से एक ट्रोले ने गुस्से से भरी हुई ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण चोली में ट्रैक्टर पलटी खा गए। झटके से ट्रैक्टर चालक दूर जा पड़ा जिससे वह बाल-बाल बच गया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई वरना बड़ा हादसा हो जाता। बाद में ग्रामीणों की सहायता से जेसीबी और क्रेन बुलाकर के भूसे से भरी हुई ट्रॉली को खड़ा किया गया और सर्विस रोड के रास्ते को सुचारू किया गया वार्ड पंच ग्राम पंचायत बागुंड के संपत जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विस रोड पर ब्रेकर टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने सर्विस रोड पर पुनः ब्रेकर लगवाने की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ