मेघवाल समाज चित्तौड़गढ़ द्वारा भदेसर मुख्यालय के बालाजी मंदिर के पास भाटो का मिन्नाणा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ी सादड़ी विधानसभा के विधायक ललित ओसवाल एवं अध्यक्षता नानूराम मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि नपावली द्वारा की गई। अति विशिष्ट अतिथि गौतम दक जिला अध्यक्ष भाजपा, राजेंद्रसिंह, कालू लाल गायरी, कालूराम मेघवाल सरपंच सावा, राकेश कोठारी, रमेश चंद्र शर्मा पूर्व सरपंच मोरवन, अशोक सोनी, शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, बालूराम, पिंटू मेघवाल, द्वारा की गई।
कबड्डी प्रतियोगिता के लिए मुख्य निर्णायक शंकर लाल जाट सहनिर्णायक बद्री लाल गुर्जर एवं कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद्र मेघवाल गरदाना, मोहनलाल मेघवाल बीलोदा, स्कोरिंग कार्यकर्ता मनोहर लाल मेघवाल बानकिया, पृथ्वीराज चरबोटीया, रणजीत जावदा का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के संयोजक सोहन लाल मेघवाल भाटो का मिन्नाणा, गणपत मेघवाल, मुकेश सेती शंकरलाल पिराणा, अर्जुन मेघवाल कोटडी, प्रकाश चंद्र कृपाराम जी की खेड़ी आदि कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन मैच उमंड वर्सेस बिआर डी ग्रुप मिन्नाणा के बीच खेला गया। फाइनल में माल्या खेड़ी वर्सेस सेमलिया के बीच में खेला गया जिसमें प्रथम विजेता माल्या खेड़ी एवं सेमलिया टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित ओसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं हारने वाले खिलाड़ी निराश नहीं हो एवं निरंतर जीत के लिए प्रयास करते रहे हार के आगे ही जीत है का संदेश दिया विजेता एवं उपविजेता को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया साथ ही बड़ीसादड़ी विधायक ने बाबा रामदेव सामुदायिक भवन निर्माण एवं व्यामशाला के लिए 4 लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर बिआर डी ग्रुप के कालू लाल, रमेश चंद्र, किशन लाल, शांतिलाल, जसवंत, मुकेश, अंकित, जमुनालाल, शंभूलाल, कजोड़ मल मिट्ठू लाल आदि समाज के युवा साथियों ने आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ