मोटरसाईकिल को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयपुर-कोटा मार्ग स्थित काछी खेड़ा के पास एक कार ने मोटसाइकिल सवार को चपेट में ले लिया। जिससे मोटर साईकिल सवार एक मौत हो गई जबकि हादसे में दो घायल हो गए। 
जानकारी के अनुसार तुंबड़िया निवासी छोटू लाल पिता कालू धाकड़ निम्बाहेड़ा मोटरसाइकिल पर निकला जहाँ से ड्राइवरी का कार्य करने वाले किशन लाल पिता छगन लाल धाकड़ निवासी तुम्बडियां और कन्हैया लाल पिता मोहन लाल धाकड़ निवासी जयसिंहपुरा को निम्बाहेड़ा से लेकर वापस तुम्बडियां जा रहा था। इसी दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के काछी खेड़ा के पास हाइवे पर एक कार ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल तीनों गम्भीर जनें घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया जहां उपचार के दौरान छोटू लाल पिता कालू लाल धाकड़ निवासी तुम्बडियां की मौत हो गई। वही गम्भीर हालत होने से कन्हैया लाल धाकड़ को उदयपुर रैफर किया। जिला अस्पताल में किशन लाल का ईलाज जारी हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ