बर्ड वॉचर दल ने देखी किशन करेरी मे परिंदों की अठखेलियाँ

डूंगला (ऋषभ जैन)। पर्यावरण और एडवेंचर प्रेमी सदस्यों के दल एक्स्प्लोर रस ने किशन करेरी में बर्ड वॉचिंग व नाइट केम्पिंग की। 
सात सदस्यों के  दल में संस्थापक सुनील कुमार के नेतृत्व राकेश बिस्नोई, सुरेंद्र सिंह, मोहित, शक्ति स्वामी, पूजा बिस्नोई आदि ने रात्रि को किशन करेरी तालाब के नज़दीक इंडियन रोलर वॉचिंग पार्क में नाईट कैंपिंग कर रात्रि विश्राम किया व  सुबह बर्ड वॉचिंग करते हुए पुरे तालाब का भ्रमण किया। किशन करेरी के युवाओं द्वारा संचालित ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी संस्था के सदस्य भैरू लाल पुरोहित, श्याम लाल गुर्जर, मोहनसिंह व भगवती गुर्जर ने  एक्सप्लोर्स दल को बर्ड साइटिंग पॉइंट्स पर भ्रमण करवाकर पक्षियों की 50 प्रजातिओं की साइटिंग करवाई। 
इन प्रजातिओं में ग्रे लेग गूज़, बार हेडेड गुज, नॉर्थन पिंटेल, नॉर्थन शोवेलर, कॉमन टील, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, गाडवल, कॉमन पोचारड जैसे प्रवासी पक्षियों सहित सारस क्रेन, कॉमन कूट, लिटिल ग्रेबे, स्पून बिल ब्लैक नैक्ड स्टार्क, पर्पल स्वॉम्प स्पॉट बिल्ड डक जैसे देशी प्रजाति के पक्षी मुख्य आकर्षण रहे। एक्स्प्लोररस ग्रुप के सदस्य राकेश बिस्नोई ने ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी के सदस्यों द्वारा किए जा रहे पर्यावरण व पक्षियों संरक्षण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जहां युवा अपने कैरीयर सम्बन्धी चिंताओ व सोश्यल मीडिया में व्यस्त रहता है ऐसे समय में ग्रीन अर्थ सोसाइटी के सदस्यों का पक्षियों के प्रति प्रेम दुर्लभ है। शिक्षा विभाग में संदर्भ व्यक्ति व पर्यावरण प्रेमी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किशन करेरी विजिट करके प्रवासी व देशी पक्षियों के बारे में बहुत सीखने को मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ