चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव ब्लड फाउंडेशन (बीआरबीएफ) का पहला रक्तदान शिविर निम्बाहेड़ा के सामुदायिक भवन में रविवार को सम्पन्न हुआ।
बैरवा समाज एवं विकास समिति निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष विजय कुमार बैरवा द्वारा बताया कि शिविर का शुभारम्भ संत शिरोमणि बालिनाथ जी एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रजवल्लित कर किया गया। शिविर के दौरान शहर की मददगार सोसायटी ने समाजजनों का सम्मान किया और जनहित के कार्य के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैरवा युवा शक्ति संगठन के महामंत्री मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि आगामी 14 अप्रेल बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जंयती पर बीआरबीएफ द्वारा जिला स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सर्व समाज के रक्तवीरों द्वारा अधिक से अधिक रक्तदान किया जायेगा।
शिविर के अंत में संरक्षक पवन बडग़ोती और वरिष्ठ समाजजनों द्वारा चिकित्सा टीम का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ खंड प्रबंधक अशोक बैरवा, सचिव कमलेश लोदवाल, महामंत्री शांतिलाल बेथेड़ा, कोषाध्यक्ष मनोज गोठवाल, बैरवा युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मुकेश बैरवा, भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी अशोक बैरवा, जीवेश बोर्या, जुगल गवारिया, हिमांशु मरमट, रवि निहोरे, पंकज निहोरे, रोशन बेनीवाल, निखिल बेनीवाल, प्रदीप लोदवाल, चेतन प्रकाश बडग़ोती, अरविन्द लोदवाल, अजय लोदवाल, कमलेश बंशीवाल, मनोज गडग़ोती, पंकज गोमा, मुकेश गजरानिया, आदित्य बंशीवाल, विनोद जोनवाल, राजेश बोर्या, हरिश बोर्या एवं समाजजन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ