चित्तौड़गढ़। जमीन के एग्रीमेंट पर रजिस्ट्री करवा कर दो परिवार के साथ लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार के लोग आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई। सोहन खेड़ा थाना भादसोड़ा निवासी ईदी बाई बेवा मोहन खान मिरासी और अब्दुल खान पुत्र नाथू खान मेरासी द्वारा भादसोडा के अनिल पुत्र मांगीलाल चंडालिया पर एग्रीमेंट की राशि हड़पने की शिकायत की गई। ईदी बाई के अनुसार 6 साल पहले 8 लाख में उसके पति मोहन खान के साथ अनिल चंडालिया ने जमीन का एग्रीमेंट किया और 4 लाख देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। इस बीच डेढ़ साल पहले उसके पति की मौत हो गई। बकाया राशि का तकाजा करने पर चंडालिया द्वारा इंकार कर दिया गया और अब उन्हें धमकाया जा रहा है। इसी प्रकार वृद्ध अब्दुल खान का आरोप था कि उसकी जमीन की भी रतन लाल वैष्णव के साथ चंडालिया ने रजिस्ट्री करवा ली। रतन लाल ने अपने हिस्से की राशि दे दी लेकिन चंडालिया द्वारा 8 लाख 50 हज़ार का भुगतान नहीं किया गया और उन्हें धमकाया जा रहा है। दोनों ही परिवारों की व्यथा सुनते हुए पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ