चित्तौड़गढ़। जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ जिला परिषद की अध्यक्षता में आज जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित हुई। धाकड़ ने बताया कि बैठक में पंचायती राज विभाग के आदेश 18 अगस्त 2022 से पंचायती राज संस्थाओं की तीनों स्तरों पर मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के संबंध वित्त विभाग द्वारा तय किये गये मानदण्डानुसार पदों का पुनर्गठन कर गैर संभाग मुख्यालय पर स्थित प्रत्येक जिला परिषद के लिए 04 पद एवं प्रत्येक पंचायत समिति के लिए दो पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी के वर्गीकृत किये जाने के क्रम में जिला परिषद एवं जिले की अधीनस्थ पंचायत समितियों में पदस्थापित 12 वरिष्ठ सहायकों को सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया। पदस्थापित 05 वरिष्ठ सहायकों को लगभग 19 वर्ष पश्चात, 03 वरिष्ठ सहायकों को 17 वर्ष पश्चात एवं 04 वरिष्ठ सहायकों को लगभग 09 वर्ष पश्चात सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है।
उन्होनें बताया कि कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती, 2013 में पात्र 02 अभ्यर्थियों का कनिष्ठ लिपिक पद पर नियुक्ति/पदस्थापन हेतु चयन किया गया, जिन्हें पंचायत समिति द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, कोषाधिकारी (जिला कलक्टर प्रतिनिधि) दिग्विजय सिंह झाला, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा, चित्तौडगढ़ राजेन्द्र कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ