सेठ सेठिया समाज की बैठक का आयोजन, समाजिक मुद्दों पर की चर्चा

भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। मेवाड़ समाज श्रीश्रीश्री माल सेठ सेठिया समाज की बैठक  रविवार भोपाल सागर करेड़ा  पारसनाथ मंदिर में रखी गई।
मेवाड़ के सेठ सेठिया समाज की लंबे समय बाद की बैठक करेड़ा पारसनाथ मंदिर में रखी गई। सेठ सेठिया समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें सहमति से दिनेश चंद्र सेठ दरीबा को कार्यवाह अध्यक्ष बनाया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग विचार विमर्श किए थे। एड़वोकेट मदन लाल जैन ने समाज के लोगों को  संविधान की रूप रेखा तैयार कर सेठ सेठिया समाज को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागरमल सेठिया  चितौडगढ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शांतिलाल सेठ कपासन ने की विशिष्ट अतिथि रमेशं चंद्र सेठ भोपाल सागर थे।  शान्ति लाल  सेठ ने बताया कि तीन महिने  में सेठ सेठिया समाज का अधिवेशन करा कर समाज को आगे बढायेंगे और कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे। कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश चंद्र सेठ ने बताया कि सेठ सेठिया समाज के संगठन को जोड़ना समाज में सामूहिक सम्मेलन कराना एवं सेठ सेठिया समाज में परिचय सम्मेलन एवं शिक्षा के प्रति लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करवाना समाज को नई दिशा देने का प्रयास करूंगा। कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश चंद्र सेठ का समाज की ओर से फूल माला पहनाकर एवं मीठा मुंह करा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर महावीर सेठ मांडल, बुद्धि प्रकाश सेठ भीलवाड़ा,रोशन लाल सेठ कपासन , जीवनलाल सेठ, जगदीश सेठ  महेंद्र सेठ , राज कुमार सेठ, कन्हैयालाल सेठ, सुरेश  चंद्र सेठ, अशोक कुमार सेठ, घीसु लाल सेठ, भरत सेठिया, सुरेश जैन, मनोहर लालू सेठ, प्रकाश सेठिया, विनीत सेठिया, अशोक कुमार सेठिया सरदारगढ़, शंभूलाल सेठ आकोला, नरेन्द्र सेठिया आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ