सांसद खेल महाकुम्भ में आए सरपंच को लगाई फटकार, पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने जताई नाराजगी

चित्तौड़गढ़। अपने बेबाक बोल से सुर्खियों में रहने वाले जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने एक सरपंच को सांसद खेल महाकुम्भ में फटकार लगाने पर भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं ने नाराजगी जताई हैं। भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं के सामने ही सरपंच को कड़ी फटकार लगाने से सब देखते रह गए।  दरहसल मामला कुछ यूं हैं कि पिछले दिनों बेगूं विधानसभा क्षेत्र के दूध तलाई में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा को लेकर एक जनसभा आयोजित की गई। इस  आक्रोश जन सभा में गंगरार उपखण्ड क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच भवानी राम जाट नही पहुंचे और आज सांसद खेल महाकुंभ में सरपंच की उपस्थिति से जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ भड़क उठे और जन आक्रोश जनसभा में भाग नही लेने पर सभी के सामने कड़ी फटकार लगाते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच करवाने तक की बात कह दी। जब इसकी जानकारी सांसद के प्रवक्ता रघु शर्मा व बेगूं विधानसभा से कमलेन्द्र सिंह हाड़ा, गंगरार के पूर्व प्रधान देवी लाल जाट सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं को लगी तो जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ के इस रवैये पर कड़ी नाराजगी जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ