चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा क्रिस्टा कार से 10 ग्राम 40 मिलीग्राम स्मैक जब्त की है। आरोपी पुलिस पर फायर कर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एसएचओ बस्सी गणपतसिह उनि के निर्देश पर हेड कानि रामदयाल, कानि रोशन लाल, नारायणराम, विजेश, रामनिवास रविवार को सारण पुलिया पर नाकाबन्दी कर रहे थे।
नाकाबन्दी के दौरान सारण पुलिया के पास लक्ष्मीपुरा की तरफ से आने वाले रास्ते पर नेगडिया खुर्द (भोईयों का झोपड़ा) की तरफ से एक इनोवा क्रिस्टा कार आई जिसे रूकवाने का प्रयास किया तो चालक की सीट के पास बैठे व्यक्ति ने पुलिस जाप्ता पर फायर कर दिया है। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी आरोपी पर फायर करने पर ईनोवा कार के बांयी तरफ कांच पर लगी। जिस पर गाडी के अन्दर से फायर करने वाला व्यक्ति सारण पुलिया की तरफ उतर कर भागा व कार चालक व पीछे की सीट पर बैठा व्यक्ति दोनों नेगडिया खुर्द गांव की तरफ भागे है। एसएचओ गणपत सिह मय जाप्ता एएसआई प्रकाश चन्द्र, हेड कानि विक्रम सिह व कालू सिह के साथ नेगडिया खुर्द (भोईयों का झोपड़ा) पहुंचे। जहां पर पुलिस जाब्ता के साथ इनोवा क्रिस्टा कार से भागे व्यक्तियों की सरगरमी से तलाश की। इनोवा क्रिस्टा कार की नियमानुसार तलाशी ली तो कार में 10 ग्राम 40 मिलीग्राम अवैध स्मैक मिली। जब्त कार के चालक एवं उसके दोनों साथियों द्वारा अपने वाहन में अवैध स्मैक लेकर परिवहन कर पुलिस जाब्ता पर फायर करने से उक्त कार के चालक एवं उसके दोनों साथियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।
0 टिप्पणियाँ