15 दिवस के लिए आई डी सस्पेंड एवं शास्ति आरोपित

 चित्तौड़गढ़। उपखण्ड अधिकारी चित्तौडगढ के निर्देशानुसार शुक्रवार को
ई-मित्र कियोस्क धारकों की जॉच की गई। कियोस्क धारक रतन लाल खटीक चन्देरिया द्वारा विभागीय शुल्क से अधिक शुल्क लेना, रेट लिस्ट चस्पा न करना पाया गया। ई-मित्र के विरूद्व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिक विजय कुमार वर्मा एवं गौतम सोनी द्वारा कार्यवाही करते हुए नियमानुसार 15 दिवस के लिए आई डी सस्पेंड एवं शास्ति आरोपित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ