कपासन। हज़रत मखदमू अशरफ जहाँगीर सिमनानी र.अ. किछोछवी एवं पीरे तरीकत हज़रत अशरफुल ओलिया सैयद मुजतबा अशरफ अशरफीयुल जिलानी के 25वें उर्स की सिल्वर जुबली के मौके पर मोमिन मोहल्ला में नहर के पास 19 मार्च रविवार को बाद नमाज़ ईशा के जश्ने अशरफ मनाया जायेगा।
बज्मे अशरफी के सदर अब्दुर्रज्ज़ाक अशरफी के अनुसार रविवार बाद नमाज़े ईशा के जश्ने अशरफ के प्रोग्राम मे पीरे तरीकत हज़रत अल्लामा मौलाना डॉ. सैयद जलालुद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी सरबराहे आला मखदूम अशरफ मिशन पण्डवा शरीफ जिला मालदा, पं. बंगाल एवं नबीरा ए हुजूर अशरफुल ओलमा सैयद मोइज अशरफ अशरफी जिलानी मुम्बई, (महाराष्ट्र), सैयद मदार अशरफ अशरफी, खलीफाऐ ताजुल ओलिया सहरसा, (बिहार), शायरे ईस्लाम उस्मान गनी दार्जिलिंग, पं. बंगाल के साथ कई मकामी व बैरोनी ओलमा ऐ किराम व शोअराए हज़रात शिरकत फरमाएंगे
बज्मे अशरफी के सैक्रेट्री अशरफ हुसैन अशरफी के अनुसार हज़रत सोमवार सांयकाल को डबोक हवाई अड्डे से मुम्बई तशरीफ ले जायेगें।
जुम्आ की नमाज़ 17 मार्च शुक्रवार को हज़रत कादरी मियां राशमी के पास उपरेडा की मदीना मस्जिद मे नमाज अदा कराएंगे और जुम्आ सांयकाल बाद नमाज़ ईशा के देवल्दी जिला प्रतापगढ़ में एवं शनिचर को सावा जश्ने गरीब नवाज मे शिरकत कर रविवार को कपासन तशरीफ लायेगें।
0 टिप्पणियाँ