जेवरात व नगदी चोरी के मध्यप्रदेश निवासी दो आरोपी गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने कपासन कस्बे में तीन माह पूर्व सुने मकान का ताला तोडकर सोने चांदी के आभुषण व नगदी चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश निवासी दोनों आरोपी गुजरात व मध्यप्रदेश में भी वारदाते कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को कपासन कस्बे में आशा सिन्धी के सूने मकान से अज्ञात बदमाश द्वारा ताला तोडकर घर में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी चुराकर ले गये थे। जिस पर थाना कपासन पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी कपासन गजेन्द्रसिंह पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई सुभाषचन्द्र मय पुलिस जाब्ता की टीम का गठन कर घटनास्थल बारिकी से निरीक्षण कर प्रार्थी व गवाहान के बयान ले गोपनीय व तकनीकी रूप से अनुसंधान किया जाकर प्रकरण में वांछित बदमशों को नामजद कर गोदरा गुजरात से गिरफ्तार कर कपासन लेकर आये। जिनसे गहनता से वैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो इन आरोपियों द्वारा गुजरात व मध्यप्रदेश में भी इस तरह की घटना कारीत करना पाया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर मामले में चोरी गए जेवरात व नगदी के सम्बंध में पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने मध्यप्रदेश के श्रीनगर कांकड थाना एमआईजी इन्दौर निवासी 33 वर्षीय जावेद पुत्र अब्दुल गफ्फार पठान व डाबरी नोगांवा थाना अमजेरा जिला धार निवासी 32 वर्षीय मनीष उर्फ टोनी उर्फ मनिया पुत्र रमेश चन्द्र बसोड को गिरफ्तार किया।
गठित टीम मन गजेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी, सुभाषचन्द्र सउनि, हैडकानी उगमाराम, कानि लक्ष्मण, रामपाल व बलराज शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ