भीलवाड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @विनोद सेन)। राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से राजस्व अधिकारी पूरा करें, ताकि लोगों को अपने राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने यह बात सोमवार को जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में बजट घोषणा से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गई साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की भी समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने सभी उपखंड अधिकारियों को समीक्षा बैठक में मनरेगा कार्यों तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया।
बजट घोषणाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं पर की समीक्षा
बैठक में भीलवाड़ा जिले में संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, हमीरगढ़ को शास्त्री स्तर पर क्रमोन्नत किए जाने, चारभुजा जी (सिंगोली श्याम) में भवनों के स्थापत्य के संरक्षण व जीर्णाेद्वार के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार करने, देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी आसीन्द में विकास कार्य, शाहपुरा में रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों का पेनोरमा, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, भीलवाड़ा में वायु प्रदूषण कम करने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था एवं अन्य बजट घोषणा की प्रगति पर समीक्षा की।
0 टिप्पणियाँ