भीलवाड़ा, (माय सर्कल न्यूज़ @विनोद सेन)। जिले के शाहपुरा से होकर निकल रहे सड़क मार्ग 148डी पर बीती रात को गौवंश से भरे ट्रक को अज्ञात लोगों ने खाली करवा कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार शाहपुरा से होकर निकल रहे भीम उनियारा सड़क मार्ग 148डी पर कादीसहाना टोल नाके के पास शाहपुरा की तरफ से जहाजपुर की तरफ जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को अज्ञात लोगों ने रूका लिया। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान ट्रक को छोड़कर ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने ने ट्रक में भरे लगभग 60 से अधिक गोवंश को बाहर निकाल कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही शाहपुरा थाने से सीआई राजकुमार नायक मौके पर पहुंचे। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुँची तब तक ट्रक आधी जल चुकी थी।
पुलिस द्वारा घटनास्थल से फुटेज जुटाए जा रहे हैं। इसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ