कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। नगर के प्राचीन चारभुजा मंदिर परिसर में होलिका दहन से नियमित गैर नृत्य का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा नृत्य करने के किए पहुंच रहे हैं, मंदिर प्रशासन द्वारा नृत्य करने वालो पर पुष्प वर्षा भी की गई,
आप को बता दे की होलिका दहन के बाद अष्टमी तक नगर में गैर नृत्य प्रमुखता से किया जाता था, पाश्चात संस्कृति के प्रभाव से युवा इस नृत्य से दूर हो गए थे परंतु अब चारभुजा मंदिर प्रशासन ने युवाओं को इस नृत्य के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान मंदिर पुजारी सुरेश वैष्णव एवं मंदिर कमेटी सदस्य अनिल सोमानी, बबलू सोनी, गिर्राज वैष्णव, कालू काबरा, अशोक काबरा, अंकित काबरा ने नृत्य के समापन पर ठाकुरजी को भोग धराया एवं मंदिर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे व प्रसाद वितरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ