ओलावृष्टि से नष्ट फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दिया ज्ञापन


रावतभाटा। गत दिनों रावतभाटा तहसील के कुंडाल क्षेत्र व भैंसरोड़गढ़ क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि और असामयिक वर्षा से क्षेत्र के किसानों की फसलें नष्ट हो गई।
भाजपा किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व कुंडाल क्षैत्र के किसानों ने एसडीएम ऑफिस पर कूच किया और एसडीएम दीपक खटाना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा व किसानों ने नष्ट फसलों को सैंपल एसडीएम को दिखाए।
किसान नेता हाड़ा ने बताया की ये ओला वृष्टि से किसानों की गेंहू, सरसो, धनिया, चना, अफ़ीम, इसबागोल आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है ये फसलें पूर्णतया नष्ट हो गई।
उन्होंने कहा कि किसान फसल को अपने बच्चे की तरह पलता है पूरे सीजन उनकी बुआई, पिलाई और रखवाली करता है आखिर में कटाई के वक्त प्राकृतिक मार से पूरी फसलें नष्ट हो जाती है और कर्ज़ में डूबे किसान के परिवार पर एक और कर्ज़ का बोझ बढ़ जाता है।
इस पर एसडीएम ने सकारात्मकता दिखाते हुए स्वयं प्राभावित गांवों का दौरा करने व जल्द गिरदावरी कराने की बात कही ।
इस दौरान उदयलाल जाट, रामस्वरुप गौड़, भगवान सिंह गौड़ छात्र संघ अध्यक्ष राहुल चौधरी, हरिसिंह जाट, ओमप्रकाश धाकड़, जगदीश चौधरी, रामकुमार मीणा, नाहर सिंह मीना, अशोक आमेठा,भगवती लाल टेलर, रवि प्रताप सिंह, रामनारायण मीणा,छोटुलाल मीणा,बालचंद प्रजापत मोहनपुरा, मोरध्वज जाट,केसरीलाल जाट,सुरजमल भील, भोजराज मीणा, धनराज मीणा, पप्पू गुर्जर, मुकेश नाथ, दीपक शर्मा, दशरथ सिंह चुंडावत, ललित शर्मा, हीरा लाल तेंदुवा बस्ती, मदन मेघवाल, अंशुलप्रताप सिंह, मुकेश जाट, राजकुमार जाट मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ