गौशाला में मनाया जिला कलेक्टर पोसवाल का 37वां जन्मदिवस


भादसोड़ा, (नरेंद्र सेठिया)। कस्बे में श्री कृष्ण आदिनाथ गौशाला में जिलाधीश अरविंद कुमार पोसवाल का जन्म दिवस अपने परिवार के साथ श्री कृष्ण आदिनाथ गोशाला में मनाया गया। जिला कलेक्टर ने आदिनाथ गौशाला का औचक निरीक्षण भी किया गया। साथ में जिला परिषद के एसीईओ राकेश पुरोहित एवं भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, भादसोड़ा नायब तहसीलदार मुकेश कुमार महात्मा, भदेसर पीईओ बालकिशन शर्मा, महेश कुमार शर्मा एवं बिजली विभाग के जेईएन राधेश्याम गाडरी आदि की उपस्थिति थे। श्रीकृष्ण आदिनाथ गौशाला के सदस्यों ने जिला कलक्टर फैमेली के साथ श्रीकृष्णा आदिनाथ गौशाला पहुंचे।
 जिला कलेक्टर का श्रीकृष्ण आदिनाथ गौशाला की तरफ से उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। जिला कलक्टर का अपना 37वां जन्म दिवस पर केक काटकर गायों को गुड़ खिलाया गया।
 इस मौके पर श्री कृष्ण आदित्यनाथ गौशाला की युवा टीम विशाल भादविया, पीयुष सोनी, रमेश अग्रवाल, बिरजू  सरागीय, अजय खेरोदिया, मनीष रांका, शुभम अग्रवाल, भूरालाल माली, लोकेश टेलर, सोहन छिपा ने जिला कलेक्टर को श्रीआदिनाथ गौशाला की मूर्ति भेट की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ