सांसद मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर उपखंड अधिकारी को भाजपा ने सौंपा ज्ञापन


धरियावद, (माय सर्कल न्यूज @हेमन्त सालवी)। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यहार के विरोध में धरियावद उपखण्ड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन म बताया गया कि राजस्थान सरकार व पुलिस प्रशासन का रवैया राजस्थान की जनता के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को यह दर्शाता है कि राजस्थान सरकार सिर्फ अपने स्वार्थ और अपनों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है आज देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की वीरांगनाओं में अपने हक की मांग कर रही है। इसके समर्थन में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वीरांगनाओं को उनका हक दिलवाने के लिए मांग की लेकिन राजस्थान सरकार के इशारों पर चले राजस्थान पुलिस द्वारा राज्यसभा सांसद पर लाठीचार्ज किया गया।
राजस्थान सरकार व पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार व लोकतंत्र की हत्या करने वाले व्यवहार के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ घोर निंदा करती है व इसमें शामिल पुलिसकर्मी अधिकारी व राजस्थान सरकार के नेताओं को अविलंब बर्खास्त करने की मांग भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ ने की।
मंडल मीडिया प्रभारी राकेश वीरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष खेत सिंह मीणा, जिला विधि प्रकोष्ठ संयोजक हरि सिंह कोठारी, देवी प्रधान हकरी देवी मीणा, मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय, मुंगाना मंडल अध्यक्ष हंसराज सिंह राणावत, लोकेश्वर मंडल अध्यक्ष रामलाल मीणा, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री कुलदीप मीणा, प्रधान प्रतिनिधि शांतिलाल मीणा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धनराज मीणा किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष लाला राम लबाना, मंडल महामंत्री बंटी शर्मा, रमेश कोठारी, विनोद पटवा, हेमंत सोनी, कमलेश नागोरी, भेरा भाई गाडरी  मोर्चाएसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शंभूलाल मीणा, लोडी मांडवी सरपंच केशु लाल मीणा, गाडरियावास सरपंच गौतम लाल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि रमेश मीणा देवला, भोलाराम गायरी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ