चित्तौड़ में भूखण्ड बेचान मामले में भाजपा पदाधिकारी जयपुर होंगे तलब

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में भाजपा पदाधिकारी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र अनन्त समदानी द्वारा उठाया गया भूखंड का मामला अब तूल पकड़ने लगा हैं। यह मामला अब प्रदेश स्तर तक पहुंच गया है। अब इस मामले में चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष सहित महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों को जयपुर तलब किये जाने की सूचना है। सूत्रों के हवाले से जानकारी हें कि कल रविवार को प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन होना है और इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष और महामंत्री को भी बुलाया गया है। सूत्र बताते हें कि चित्तौड़गढ़ में भूखंड बेचान के मामले में इन्हें तलब किया गया है और प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर इस मामले की जानकारी लेंगे। जानकारी यह भी है कि दोनों को इस संबंध में तमाम दस्तावेज और तथ्यों के साथ बुलाया गया है। जिसकी पूरी जानकारी भाजपा प्रदेश नेता लेंगे। इसके साथ ही मामला और भी गहराये जाने की संभावना है क्योंकि इसमें वर्तमान विधायक पर समदानी द्वारा कई गंभीर आरोप लगाये गये है। जिनमें दबाव में लेकर पार्टी के नाम पर भूखंड लेने और उसे अपने निकट लोगों के जरिए लगभग तीन करोड़ रूपयों में बेचे जाने का आरोप है। जबकि विधायक इस मामले को अपने का मामला बता रहे है।
इधर भूखंड विवाद के बीच चित्तौड़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या द्वारा शुक्रवार को विधायक कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया था जिस पर भी भाजपा नेता अनन्त समदानी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विधायक को संगठनात्मक बुलाने का कोई अधिकारी नहीं है और न ही पार्टी संविधान में विधायक द्वारा बैठक बुलाये जाने का कोई प्रावधान है। भाजपा नेता अनन्त समदानी ने क्या कहा- देखें वीडियो उन्होंने कहा कि इस बैठक की कोई जानकारी संगठन के प्रभारी और संगठन के पदाधिकारियों को नहीं दी गई है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जांच करवाई जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ