स्काउट गाइड ने बस्सी सेंचुरी का किया भ्रमण


चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में नेशनल ग्रीन कोर योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन 02 से 04 मार्च 2023 तक स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बी.पी. पार्क, किला रोड़ जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर किया जा रहा है। शिविर का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया। 
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. स्काउट ने बताया कि प्रकृति अध्ययन शिविर के अन्तर्गत प्रथम दिवस संभागियों को ऊर्जा संरक्षण हेतु पब्लिक ट्रान्सपोर्ट का प्रयोग करें, जहॉ भी संभव हो साईकिल का प्रयोग करें, विद्युत उपकरणों को सदैव एनर्जी सेविंग मोड पर रखे, लाल बत्ती और रेलवे क्रा क्रासिंग पर वाहन के ईन्जन बन्द कर दें। जल संरक्षण हेतु वर्षा के पानी का संग्रहण करें एवं सीमित मात्रा में पानी का उपयोग करें। पर्यावरण संरक्षण के लिये ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने  वृक्षों को काटने से बचायें और पॉलीथीन का उपयोग नहीं करें। सी.ओ. स्काउट ने अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड से कहा कि आमजन को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रमों के बारे में जागरूक कर लोगों को अपना योगदान देने के लिये प्रेरित करें 
शिविर के द्वितीय दिवस प्रकृति अध्ययन शिविर के 50 स्काउट गाइड एवं द्वितीय व तृतीय सोपान जॉच शिविर के लगभग 175 कुल 225 संभागियों को प्रकृति अध्ययन हेतु भ्रमण कराया गया। 
भ्रमण के अन्तर्गत संभागियों ने हथिनी ओदी नर्सरी, बस्सी वन्य जीव अभयारण्य एवं खाम का बालाजी का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। बस्सी भ्रमण हेतु उप वन संरक्षक वन्य जीव चित्तौड़गढ़़ के निर्देशन में सहायक वनपाल मुकेश खारोल, वनरक्षक कन्हैया लाल वैष्णव, शम्भू लाल मीणा व राधेश्याम जांगिड़ द्वारा स्काउट गाइड को ट्रेकिंग कराकर प्रकृति अवलोकन के साथ-साथ वन्य जीव से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। वन भ्रमण के अन्तर्गत चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी.ओ. स्काउट चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में स्काउटर चतर सिंह राजपूत, सत्यनारायण सोमानी, लक्ष्मी लाल आचार्य, सत्य नारायण शर्मा, सतीश दशोरा, पंकज दशोरा, राजकुमार सुखवाल, देवकी नन्दन वैष्णव, कैलाश चन्द्र अहीर, सुरेश टांक, अनिल दक, महेन्द्र राव, भगवती लाल ओझा, अनिल शर्मा, अनिक्षित श्रीवास्तव गाइडर सुषमा पुरोहित, ममता विश्नोई, निर्मला कुमावत, बिनाका गर्ग, चन्दा चौबे, रतन कुमावत सर्विस रोवर अभिषेक नायर, दिव्यांशु, ईशुराज सैन, पीयूष, युवराज तम्बोली एवं अन्य स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ