गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को

चित्तौड़गढ़। गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव व न्याय शास्त्र के प्रणेता भगवान महर्षि गौतम जयंती के शुभ अवसर पर समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में आज 12 मार्च रविवार को साँवलिया जी राजकीय अस्पताल परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
महर्षि गौतम आयोजन समिति के प्रवक्ता सुरेंद्र गिल ने बताया कि रक्तदान शिविर कार्यक्रम के संयोजक युवक संघ जिलाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा एवं युवक संघ महामंत्री सूरज कांटिया की संयोजकता में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव व न्याय शास्त्र के प्रणेता भगवान महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष में श्री साँवलिया जी राजकीय चिकित्सालय परिसर चित्तौड़गढ़ में आज दिनांक 12 मार्च रविवार को प्रातः 9 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने हेतु गौतम जयंती आयोजन समिति के संयोजक नरेशदत्त व्यास व कोषाध्यक्ष भरत चाष्टा, व शिरीष त्रिपाठी पूर्व गौतम जयंती संयोजक, ओम शर्मा दुर्ग, योगेश शर्मा, कवि नवीन सारथी, ललित शर्मा, देवकिशन शर्मा, मनीष त्रिपाठी,अशोक जोशी संदीप बोहरा, सुनील गुर्जरगौड़, गोपेश पंचोली, जितेंद्र शर्मा, नरेश चतुर्वेदी, पंडित अंकित शर्मा व सचिन त्रिपाठी ने पूरे चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज एवं समाज के युवा साथियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु आव्हान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ