कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। सिंचाई करने गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। बीती शाम खेत पर फसल में सिंचाई करने करने के दौरान मोटर के स्टार्टर की केबल में फाल्ट होने से हादसा हो गया। पुलिस ने आज शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नारिया निवासी लोभ चंद (55) पुत्र उदयराम जाट गत शाम अपने खेत पर फसल में सिंचाई करने गया था। जहां मोटर चलने के लिए स्टार्टर को चालू करने लगा जिसमें फाल्ट होने से उसे करंट लग गया और अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने लोभचंद के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। लोभचंद के पुत्र मदन की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
0 टिप्पणियाँ