सांवलियाजी, (माय सर्कल न्यूज़ @उमेश तिवारी)। सांवलियाजी कस्बे के अग्रवाल समाज के द्वारा चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक गोयल का किया स्वागत। मंदिर मंडल के सीईओ पद पर नियुक्त हुए गोयल का सोमवार को सांवलियाजी आगमन पर सांवलियाजी कस्बे के अग्रवाल समाज के द्वारा तिलक लगाकर, ऊपरना पहनाकर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ की छवि व प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, कस्बे के लक्ष्मी लाल गोयल, पहलाद राय मित्तल, रमेश गोयल, प्रकाश गोयल, दीपक गोयल, चेतन गोयल, नरेश गोयल, नवीन बंसल, कपिल गोयल, विकास गोयल सहित सांवलियाजी कस्बे के अग्रवाल समाज जन मौजूद थे। सीईओ गोयल ने स्वागत के बाद श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की विभिन्न व्यवस्थाओं में समयानुसार सहयोग करने का आह्वान किया तथा सांवलियाजी कस्बे के बारे में जानकारी ली।
0 टिप्पणियाँ