कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। स्टार्टर से करंट लगने से महिला किसान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा हैं।
जानकारी के अनुसार उमण्ड निवासी कैलाशी बाई सेन खेत पर सिंचाई करने के लिए खेत पर गई थी तभी स्टार्टर से मोटर पंप चलाते समय कैलाशी बाई सेन पत्नी राम लाल सेन के करंट लग गया। परिजन अचेत अवस्था में उपचार हेतु कपासन चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां बाद परीक्षण चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई लादू लाल मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया है।
0 टिप्पणियाँ