माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान : 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च और 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के वर्ष-2023 के 12वीं (12th) के परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक होगी। वहीं 10वीं (10th) बोर्ड के एग्जाम 16 मार्च से 11 अप्रैल तक होंगे। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड है। परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 4 मार्च को सुबह 6 बजे प्रारम्भ कर दिया। किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर यहां कॉन्टेक्ट किया जा सकता है।
12वीं परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। जबकि 10वीं 12 वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इमेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते है। परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
 परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बुधवार को ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। जिन्हें संबंधित स्कूल की ओर से पूर्व में आवंटित आई.डी. / पासवर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी प्रमाणीकरण के पश्चात् संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित की जाएगी। नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी (जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है) डाउनलोड कर सकेगें। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in के BOARD MAIN EXAM 2023 के लिंक पर उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ