महेशपुरम में होलीका दहन कार्यक्रम सम्पन्न


चित्तौड़गढ़। महेशपुरम क्षेत्र विकास संस्थान की ओर से सोमवार को क्षेत्रवासियों ने होलिका दहन किया।संस्थान के अध्यक्ष धर्मेश मेघवाल व सचिव अर्जुनसिंह राठोड़ ने बताया कि संस्थान के तत्वावधान में सामूहिक सहभागिता के साथ होली दहन का कार्यक्रम रखा गया| जिसमें संरक्षक भुवनेश व्यासललित मेहरासज्जन सिंह, शेर सिंह के द्वारा होलिका दहन बड़े हर्ष के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी चंदनसिंह, महेश अग्रवाल, श्यामलाल बुनकर, रजनीशकुमार, शांतिलाल व महिला पदाधिकारी रेखा अग्रवाल, मीना कुमारी, लक्ष्मी मेघवाल, निर्मला कँवर, डिंपल कुमारी, श्रीमती पूनम मीणा, माधुरीचंदेल व सभी क्षेत्रवासी मौजूद थे। साथ ही संस्थान के छोटे नन्हे बच्चों ने भी ये उत्सव बड़े हर्ष के साथ मनाया अवनी चौहान, दीक्षा छिपा,आरव कुमार हर्षित, शुभम, पारी अनन्या आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ