डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव संघर्ष मंच की बैठक संपन्न

भदेसर। सोमवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव संघर्ष मंच आसावरा की बैठक डॉक्टर शांतिलाल राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
 उक्त बैठक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया! नई कार्यकारिणी सहयोजक शंकरलाल बिलडी, सहसहयोजक सुरेशचन्द्र नायक, अध्यक्ष बाबूलाल भील, उपाध्यक्ष हरिशचंद्र रेगर,  प्रवक्ता बद्री लाल रेगर, कोषाअध्यक्ष नरेश खटीक, हनीफा खां खोकर, सोनू खटीक, सचिव सोहनलाल, प्रचार मंत्री पंकज खटीक को मनोनीत किया गया! 
14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव हर्ष एवं खुशी के साथ मनाने एवं आसावरा से भदेसर तक वाहन रैली निकालने  पुनः नया बस स्टैंड आवरी माता में विशाल जनसभा आयोजन करने पर सहमती बनी।
महेंद्र राठौड़, आशीष लक्षकार, अंबालाल राठौड़,  सत्येंद्र राठोड, राहुल लक्षकार, मिट्ठू लाल आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ