शौच के लिए गए दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, पुलिस पहुंची मौके पर

कपासन, (माय सर्कल न्यूज @अंकित वैष्णव)। जाशमा के गांव भगवानपुरा में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे आज दोपहर 3 बजे शौच के लिए गए। भगवानपुरा के राजू जाट (15) व कार्तिक सुथार (10 ) की डूबने से मौत हो गई। 
घटना की सूचना मिलने पर भूपालसागर थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल मय पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचे। जाशमा सरपंच देवीलाल लौहार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे।
आधा घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाले। 
उपचार हेतु कपासन चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डिप्टी एसपी गीता चौधरी, तहसीलदार भूपालसागर राकेश नामधर, गिरदावर अशोक पोखरना भी मौके पर पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ