चित्तौड़गढ़। दमामी समाज का महासम्मेलन 16 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में होगा। दमामी समाज छात्रावास समिति डाइट रोड़ की रविवार को छात्रावास परिसर में आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया। सम्मेलन में संभाग के सभी चौखलों से समाज के लोगों को आमंत्रित किया जाएगाl इसका मुख्य उद्देश्य छात्रावास के विकास के साथ समाज विकास की रणनीति तैयार करना हैl छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष हीरालाल जमड़ा ने बताया कि प्रारंभ में छात्रावास निर्माण समिति की आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद समाज विकास पर चर्चा करते हुए 16 अप्रैल को महासम्मेलन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उदयपुर संभाग के विभिन्न चौखलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ