जहाजपुर (माय सर्किल न्यूज़ @रविकांत जोशी)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी न्यायालय मे अधिवक्ता बार एसाेसियन के चुनाव हुए। जिसमें एडवाेकेट बाबू लाल मीणा व छीतर लाल रैगर ने अध्यक्ष पद हेतु फॉर्म भरें। चुनाव अधिकारी बद्रीलाल मीणा व सहायक चुनाव अधिकारी मोइनुद्दीन ने आज दोपहर 2 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू कर मतदान करवाया। जहाँ कुल 49 मतों में से 48 मत पड़े जिसमें से 33 मत छीतर लाल रैगर काे मिले व बाबूलाल मीणा काे 14 मत व कमल गोड़ काे 9 मत मिले। काउंटिग करने पर 13 मतों से छीतर लाल रेगर जीत गये। वही उपाध्यक्ष पद पर सुशील जैन, सचिव पद शैतान सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष पद अनिल गौड़, पुस्तकालध्यक्ष पद पर हेरंभ सुल्तानिया विजय रहे। वही जीत के बाद अधिवक्ताओं ने छीतर लाल रेगर को फूल मालाओं से लाद बधाइयां दी। बाद स्थानीय न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समाराेह में एडीजे सुनील ओझा एसेजिएम सुनील जांगिड़ ने नवनियुक्त अध्यक्ष एवं कार्यकारणी को माला एवं साफा पहनकर स्वागत कर सभी नव नियुक्त नियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई । समाराेह मे एडवाेकेट देवकी नन्दन जोशी, जगदीश धाकड़, कैलाश चन्द्र बिडला, अमर चन्द काटिया, शैरू प्रतिहार, अखलाक खान, बद्रीलाल मीणा, शशिकान्त,दीपक चाैहान, अमित बिडला, निरज शर्मा, सुनिल पंचाैली, शुशिला जाैशी सहित अधिवक्ता माैजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ