राष्ट्रीय लोक अदालत में समझाईश व राजीनामें से 385 प्रकरणों का हुआ निस्तारण



●वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश प्रताप सिंह राठौड की अध्यक्षता में गठित न्यायपीठ में 385 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

कपासन, (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। लोक अदालत में कपासन एवं राशमी न्यायालयों में लंबित कुल 96 प्रकरणों का पक्षकारों के मध्य राजीनामें से निस्तारण किया गया जिसमें न्यायालयों के 26 आपराधिक प्रकरण, भरण पोषण से संबंधित 34 प्रकरण, चैक अनादरण के 22 प्रकरण तथा सिविल प्रकृति के 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार राजीनामा योग्य रेवेन्यु प्रकरणों के निस्तारण में नायब तहसीलदार राधाकिशन विजयवर्गीय कपासन उपस्थित रहे। कपासन रेवेन्यु प्रकरणों में कुल 1358 एवं भुपालसागर रेवेन्यु प्रकरणों में कुल 1609 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तथा कपासन नगर पालिका के कुल 308 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत से किया गया। बिजली विभाग एवं बैंकों के प्रिलिटीगेशन तथा बीएसएनएल संबंधित प्रकरणों को सम्मिलित किया गया, जिसमें कुल 289 प्रकरणों में राजीनामें से 29 लाख 61 हजार 209 रूपयों की रिकवरी की गई। बिजली के बकाया बिलों पर 50 प्रतिशत की भारी छूट के साथ राजीनामा से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिस कारण से लोगों ने उत्साह से लोक अदालत में भाग लिया और लाभांवित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ