●उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अस्पताल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। शहर के यूआईटी के पास स्त्री एवं प्रसूति रोग के ख्यात नाम डॉक्टर आशीष अजमेरा और नेत्र विभाग की डॉक्टर शीतल अजमेंरा के नवनिर्मित निजी अस्पताल अजमेरा हॉस्पिटल का उद्घाटन आईपीएस अजय पाल लांबा आईजी उदयपुर ने किया। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अस्पताल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। उद्घाटन में स्नेह एलुमनी (नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का संगठन) अध्यक्ष सीए मानवेंद्र कुमावत, डॉ. आशीष अजमेरा (पूर्व छात्र नवोदय विद्यालय) के साथ ही सभी सहपाठी भी उपस्थित रहे। अजय पाल लांबा ने सभी एलुमनी के साथ विचार विमर्श किया और नवोदय विद्यालय के उभरते सभी ब्रांड नवोदय को बधाई दी। स्नेह अध्यक्ष मानवेंद्र कुमावत ने उद्घाटन में मौजूद क्षेत्रवासियों को अस्पताल में उपलब्ध सभी विभागों और सेवाओं से अवगत कराया।
उद्घाटन में डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. दिनेश रवि शर्मा, डॉ. कमलेश सुखवाल, डॉ. सुभाष जाखड़, राघवेंद्र सिंह राणावत (आरटीओ इंस्पेक्टर), एडवोकेट आशीष सैनी, व्याख्याता सत्यनारायण माली, गेंदीलाल मीणा, जगदीश सिंह शक्तावत सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।
0 टिप्पणियाँ