निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा में यहां निकटवर्ती ग्राम पंचायत मांगरोल में जाट समाज मांगरोल द्वारा दिनांक 12 एवम् 13 जनवरी से मेवाड़ मालवा जाट समाज द्वारा आयोजित वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए अंकित जाट ने बताया कि उक्त वालीबाल *प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की विजेता तथा उप विजेता टीमों को कार्यक्रम में बतौर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को 15000 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को 3100 रुपए बतौर इनाम स्वरूप प्रदान किए गए। प्रतियोगिता की विजेता टीम मेज़बान मांगरोल रही, और उप विजेता जालमपुरा टीम रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन जाट समाज के अध्यक्ष ओकरलाल जाट द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता शंकर राठी, राकेश जाट, मनोहर जाट,बापूलाल जाट, धर्मसिंह जाट, राजेंद्र जाट, राहुल जाट, मुकेश जाट, निखिल जाट, बंदू जाट, रामनारायण जाट, मुकेश जाट, चरण जाट, एवम् समस्त युवा जाट समाज के सदस्यगण प्रतियोगिता समापन अवसर पर उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गोपाल जाट, रामसिंह जाट, कैलाश जाट, राजमल जाट, अशोक जाट, रूपचंद जाट, पूरन सुथार, बाल मुकंद गर्ग, मनोहर गर्ग, भरत शर्मा, नंद लाल शर्मा, कमल शर्मा, मनोहर जाट, डालचंद जाट, रामस्वरूप जाट, लाल सिंह जाट, लोभ चन्द जाट, रामनारायण जाट, निर्मल जाट, चतर्भुज जाट, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ