चित्तौड़गढ़। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। शहर के पीजी महाविद्यालय के खेल मैदान में दोपहर 2 बजे न्यायिक स्टाफ एवं अधिवक्ता तृतीय टीम के बीच क्रिकेट मैच शुरू हुआ। मैच से पूर्व एसीजेएम इन्द्रसिंह मीणा, पुलकित शर्मा, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शंकरपुरी, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मेडतिया, न्यायिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश व्यास आदि ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद अधिवक्ता तृतीय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया। न्यायिक स्टाफ की सधी हुई गेंदबाजी के सामने अधिवक्ता तृतीय टीम 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 66 रन ही बन सकी। न्यायिक स्टाफ की ओर से तेज गेंदबाज विनित ने 3, विपिन, प्रकाश कुमावत एवं रविन्द्र ने 2-2 विकेट लिए। 67 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यायिक स्टाफ की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज पूरनमल एवं रवि सेन टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे पाये। बाद में सुरेन्द्र और देवीलाल धोबी ने मजबूत साझेदारी कर टीम को 10 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी। इसी प्रकार प्रातः हुए मैच में अधिवक्ता बडीसादडी एवं अधिवक्ता चित्तौडगढ बी की टीम के मध्य मैच हुआ जिसमें अधिवक्ता बडीसादडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। जवाब में चित्तौडगढ बी की टीम 121 रन ही बना सकी और मैच अधिवक्ता बडीसादडी की टीम ने 35 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। इसी प्रकार 7 किलोमीटर साइक्लिंग में प्रथम विनोद पाणखाणिया, द्वितीय लोकेश मीना एवं तृतीय राजेश व्यास रहे। बेडमिंटन के मैच में फीमेल सिंगल में कविता शर्मा विजेता एवं मेघना बघेल रनरअप रही। पुरूष डबल्स ज्यूडिशियल सेमीफाइनल में इन्द्रसिंह मीणा एवं पुलकित शर्मा, विनीत एवं योगेश, रवि गर्ग एवं विश्वास, करनवीर एवं अंबुज की जोडी आमने सामने होगी। वहीं पुरूष सिंगल ज्यूडिशियल सेमीफाइनल में इन्द्रसिंह मीणा, योगेश एवं विश्वास आमने सामने होंगे। इसी प्रकार पुरूष सिंगल टेबल टेनिस में मोहम्मद रईस प्रथम, द्वितीय अमित दशोरा एवं तृतीय विश्वास रहे।
0 टिप्पणियाँ