प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर खीर का वितरण

प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आज 500 वर्ष के इंतजार के बाद शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज दीपावली मनाई जा रही है। इस गर्वमय पल पर भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीरोकड़िया बालाजी सेवा संस्था के महासचिव महेश ग्वाला द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा नगर में खीर की महाप्रसादी का आयोजन किया गया। बाहर से आने जाने वाले राहगीरों, महिलाएं पुरुष एवं बच्चों को प्रसाद वितरण की गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष दिनेश बाहेती, महेश ग्वाल, रमेश जी बागड़ी, कमल सिंह राव, राजेश ठाकुर, मनोहर ग्वाला,महेश टॉक, विरेंद्र राव, राहुल राव, कमलेश ग्वाला, गौतम गुर्जर, दीपक राव, सुनील यादव, दिव्यांश गौहर, लक्ष्य गौहर, देव टांक,  हिमांशु गौहर सोनू यादव, गीत बाहेती, अनिल भोई, दीपक रैदास, भारत लोहार, अजय लोहार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ