ख्वाजा साहब की दरगाह में शहर काजी मुस्तफा ने पेश की चादर, मांगी अमन चैन व भाईचारा की दुआ

चित्तौड़गढ़। हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती संजरी के 812 वें उर्स के मौके पर चित्तौड़गढ़ शहर काजी अब्दुल मुस्तफा ने चादर व अकीदत के फूल पेश कर देश में कौमी एकता व आपसी भाईचारा की दुआ मांगी।खानकाहे चिश्तिया करीमिया की जानिब से हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती संजरी सुम्मा अजमेरी के 812वें उर्स मुबारक के मौके पर शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी ने दरगाह शरीफ के खादिम सलीम चिश्ती की सरपरस्ती में चादर शरीफ और अकीदत के फूल पेश कर हमारे मुल्क हिन्दुस्तान में अमन-चैन, भाईचारा, कौमी एकता और खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर मोहम्मद शरीफ भाई और सैयद इरफान अली भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ