प्रेम प्रसंग मामला आया सामने : पेड़ पर लटके मिले युवक युवती के शवों की हुई शिनाख्त

चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना क्षेत्र में गत शनिवार को युवक-युवती के पेड़ से लटके मिले शव के मामले में चार दिन बाद दोनों शवों की शिनाख्त हो गई हैं। दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र के लोहागढ़ गांव के रहने वाले थे और ये दोनों घर से गत 8 जनवरी से गायब हो गए थे। गत शनिवार को कपासन थाना क्षेत्र उचनार गांव के श्मशान घाट के पास पेड़ पर दोनों के लटके शव मिले थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी थी। दोनों मृतकों के परिजन चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंपा। कपासन थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक का नाम लक्ष्मण मीणा और युवती का नाम दुर्गा मीणा हैं। परिजनों से पता चला कि दोनों शादी करना चाहते थे और घर से 8 जनवरी को अचानक गायब हो गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ