कपासन, (अंकित वैष्णव)। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 83वें उर्स के मोके पर संदल की रस्म अदा बुधवार को प्रातः 8 बजे कुल की रस्म शुरू होगी।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार सोमवार रात्री 11 बजे मुख्य मज़ार पर संदल पेश करने की रस्म अदा की गई। बाद नमाज़े ईशा के महफिले मिलाद के बाद उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के 25 कव्वालो ने बारी-बारी से अपने-अपने कलाम पेश कर दाद बटोरी। बुलन्द दरवाजा से लेकर हर तरफ दीवाना-दीवाना की सदाऐं बुलन्द हो रही है दर्शन हेतु लम्बी-लम्बी कतारे लग रही है मुख्य मज़ार पर ईत्र, फूल, चादर पेश कर जायरीने दीवाना अपना-अपना दुखडा बाबा हुजूर को पेश कर घर व मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ कर रहे है। लंगरखाने में लंगर हासिल करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है। मेला ग्राउण्ड में दुकानदारों ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया है। सुरक्षा हेतु चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। बुधवार प्रातः बाद नमाज़े फजर के देग का खाना तकसीम होगा। 8 बजे कुल की रस्म शुरू होगी जोहर की अज़ान से पहले उर्स की फातिहा के साथ उर्स सम्पन्न होंगे। गुरूवार को आम जायरीन के दीदार हेतु मुख्य मज़ार के पट खोले जाएगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ