चित्तौड़गढ़। जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा चित्तौड़गढ़ द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा हैं। शहर के एल.बी.एस.सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में 13 से 15 अगस्त तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अखंड भारत के बंटवारे से प्रभावित लोगों की वेदना से अवगत कराना है। देश के विभाजन की पीड़ा को भुलाया नहीं जा सकता। जिसमें नफरत और हिंसा के कारण लाखों भाइयों और बहनों को विस्थापित होना पड़ा और कई ने अपनी जान तक गंवा दी। उन संघर्षों और बलिदानों की स्मृति में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को अपने भाषण में किया था।
एल.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में दीप प्रज्वलित कर इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया जिसमें महेंद्र डूडी डीडीएम नाबार्ड बैंक, भूपेश फतावत प्रिंसिपल एल.बी.एस. स्कूल, मुख्य प्रबंधक बीओबी सेंती ब्रांच शंकर मीना, सीनियर मैनेजर पन्नाधाय ब्रांच विक्रमसिंह पुरावत, एलडीएम परेश टांक और संदीप भालोठिया, मार्केटिंग मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किया गया। प्रिंसिपल भूपेश फतावत ने अपने भाषण में देश के विभाजन और उससे उत्पन्न पीड़ा पर प्रकाश डाला। पूर्व एलडीएम अशोक वासवानी ने विभाजन में हताहत हुए लोगों के संघर्ष के बारे में बताया। डीडीएम महेंद्र डूडी ने विभाजन के दौरान विस्थापित और मारे गए लोगों की संख्या के बारे में जानकारी दी। सीनियर मैनेजर विक्रमसिंह पुरावत ने प्रदर्शनी के आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ