सूफी संत हज़रत दीवाना शाह का तीन दिवसीय 76वां उर्स 6 अक्टूबर से

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह सा.र.अ. की दरगाह शरीफ पर शनिवार को चन्द्र दर्शन के मौके पर जायरीन की भारी आवक। बाबा हुजूर के 76वें उर्स का अलम (झण्डा) 25 मोहरर्म (25 सितम्बर 2019) बुधवार को चढ़ाया जायेगा।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार शनिवार 1441 हिजरी मोहर्रम के चन्द्र दर्शन के मौके पर रेलों, बसों, अपने-अपने साधनों से आने और पैदल जायरीन की आवक ज्यादा रही। स्टेशन से लेकर हाईवे चैराहा, दरगाह के आगे पीछे गाड़ियों के जमावडे के साथ ही बुलन्द दरवाजा तक मुख्य मज़ार के दीदार के लिए लम्बी-लम्बी कतारे लगी। महफिले मिलाद व महफिले समां (कव्वाली) से जायरीन झूम उठे।
दरगाह वक्फ कमेटी के सदर निसार अहमद छीपा के अनुसार शनिवार को दरगाह पर चाँद नजर नही आया। नायब शहर काजी मौलाना मोहम्मद सईद, मौलाना सलाउद्दीन अशरफी उदयपुर से सनद लेकर आये। इसका ऐलान ज्योही दरगाह परिसर मे हुआ। लोगो ने एक-दुसरे से गले मिलकर हिजरी 1441 के नये साल की मुबारक बाद दी। व नवासाये रसूल ईमाम हुसैन र.अ. की शहादत पर फातिहा ख्वानी कर इसाले सवाब पेश किया। बाबा हुजूर का 76वां तीन दिवसीय उर्स 06 से 08 सफर (06 अक्टूबर से 08 अक्टूबर) तक मनाया जाएगा। उर्स का अलम 25 मोहर्रम दिनांक 25 सितम्बर 2019 बुधवार को बाद नमाज़ असर आस्ताना ऐ आलिया व बुलन्द दरवाजा पर पेश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ