चित्तौड़गढ़



। दुर्ग स्थित बावड़ियों के सफाई कार्य का शनिवार सुबह जिला एवं सेशन जज श्री केशव कौशिक और जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया और आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने भीम गौड़ी, खातन बावड़ी और कालिका माता मंदिर के सामने स्थित सूरजकुंड का निरीक्षण किया, जहां सफाई के बाद स्थिति में काफी सुधार आ चुका है। मौके पर बावड़ियों में सफाई कार्य कर रही संस्थाओं ने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही शेष कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जब ज़िला एवं सेशन जज और जिला कलक्टर ने करीब 10 दिन पहले इन बावड़ियों का निरीक्षण किया था तब यहां गंदगी का आलम था, लेकिन सफाई कार्य शुरू होने के बाद बावड़ियों का स्वरूप निखरता नजर आ रहा है। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मानसून के मद्देनजर समय से इस कार्य को पूरा कर लिया जाए ताकि आने वाले समय में यहां एकत्रित होने वाले पानी का सदुपयोग किया जा सके एवं पर्यटकों के सामने चित्तौड़गढ़ की अच्छी तस्वीर जाए।
बावड़ियों के निरीक्षण के बाद वे कुंभा पैलेस पहुंचे जहां 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 20 लोगों की सीमित संख्या के साथ सुबह 7 बजे योगाभ्यास कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यूआईटी सचिव सी डी चारण एवं एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक रतनलाल जीतरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ