चित्तौड़गढ़। पंजाब के लुधियाना एयरपोर्ट स्टेशन पर तैनात ताणा आकोला
के सपूत का शनिवार को निधन हो गया। समाचार मिलने पर आकोला क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। ताणा निवासी दलपत सिंह (40) पुत्र करण सिंह लुधियाना एयरपोर्ट स्टेशन पर सार्जेंट के पद पर कार्यरत थे। दलपत सिंह का परिवार वर्तमान में निम्बाहेडा में निवासरत है। दलपत सिंह 2003 से वायुसेना में कार्यरत थे। शुक्रवार को दोपहर दो व तीन बजे के बीच वे अपने कार्यालय में ही तबीयत बिगड़ने पर अचेत हो गए थे। उनके साथी जोधसिंह, घनश्याम सिंह ने बताया कि उन्हें वहां सेना के अस्पताल व बाद में निजी अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को उनका निधन हो गया। दलपत सिंह का पार्थिव देह को लेकर वायुसेना के दो जवान ताणा पहुंचे। पार्थिव देह का राजकीय सम्मान के साथ अत्येष्टि की गई। इस अवसर पर भोपालसागर तहसीलदार, आकोला थाना पुलिस सहित आसपास के कई ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ