एलवामाता मंदिर के भण्डार से निकले 1 लाख 83 हजार

डूंगला, (विमल नलवाया)। सोमवार को अमावस्या के मौके पर श्री एलवा माताजी का भंडार खोला गया।
भण्डार में एक लाख 83 हजार 126 रुपए निकले। इसके साथ ही दो सोने की रखड़ी, एक सोने का मांदलिया, चांदी के तीन जोड़ी पायजेब प्राप्त हुए। इस दौरान एलवामाता विकास समिति अध्यक्ष नारायण लाल व्यास, उपाध्यक्ष ओंकार लाल व्यास व माधव लाल लोहार, मंत्री नाथू लाल खंडेलवाल व कोषाध्यक्ष दुर्गा शंकर शर्मा, शंकरलाल, सुरेश अहीर, जगपाल सिंह एवं विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान खर्चे के बिलों का अनुमोदन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ