लाखों की अफीम व डोडाचूरा जब्त, 9 लग्जरी गाड़ियों सहित 4 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। जिला विशेष टीम ने बस्सी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 4 किलो 350 ग्राम अफीम, 18 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा सहित 8 लग्जरी गाड़ियां और एक मोटरसाईकिल जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। श्रीमती प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के जिले हाजा में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन करने वालों के खिलाफ योजनाबद्ध तरिके से चलाये जा रहे अभियान के तहत कैलाश सिंह सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन में सोमवार को जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह मय टीम एवं थानाधिकारी बस्सी गणपत सिंह मय जाप्ता द्वारा बस्सी थानान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। प्रभारी जिला विशेष टीम को जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि बस्सी थानान्तर्गत बल्दरखा गांव में श्रीराम सुथार पिता भैरू लाल सुथार के निर्माणाधीन बाडे में मादक पदार्थों से भरे हुए वाहन खडे हुए है एवं तस्करों द्वारा आपसी लेन-देन किया जा रहा है व तस्कर वाहन सहित बाड़े में है। प्रभारी जिला विशेष टीम की उक्त सूचना पर डीएसटी टीम मय हथियार तथा गणपत सिंह थानाधिकारी बस्सी मय जाप्ते मय आवश्यक अनुसंधान सामग्री के साथ बल्दरखां गांव में श्रीराम सुथार के निर्माणाधीन बाडे में पहुंचे। मेन गेट बडा लोहे का होकर बन्द था जिसको धक्का देकर खोल कर अन्दर प्रवेश किया तो बावर्दी पुलिस को देखकर तीन व्यक्ति पीछे की तरफ भागे जिनका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया। एक व्यक्ति हाथ में देशी कटटा पिस्तोलनुमा लहराता हुआ मेन गेट की तरफ भागा जिसको पकड़ने का पुलिस टीम ने प्रयास किया और बाडे के अन्दर उपस्थित चार व्यक्ति वाहनों सहित भागने हेतु अपने अलग अलग वाहनों की तरफ दोडकर गाड़ियों में जाकर बैठ गये। जिन्हें विक्रम सिह पु.नि. मय समस्त पुलिस जाप्ता द्वारा लोहे के गेट को बन्द कर हथियारों से सामना कर भागने से रोका। स्कोर्पियो गाड़ी में ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति के पास एक देशी कटटा पिस्टलनुमा था, जो कब्जे पुलिस लिया गया। चारों व्यक्तियों को यथावत बैठे रहने की हिदायत दी गई। भागे हुवे व्यक्तियों के पकड़ने के लिए गये हुए जाप्ता द्वारा पकड़ने का काफी प्रयास किया गया मगर पीछे जंगल होने से भागने में सफल हो गये। नियमानुसार सर्वप्रथम स्कोर्पियो गाडी में ड्राईवर सीट पर बेठे व्यक्ति से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम चेतन पिता बाबूलाल विश्नोई उम्र 28 साल निवासी खाराबेरा पुरोहितान थाना लूणी जिला जोधपुर होना बताया। उसके पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गोपाल पिता गोरखाराम विश्नोई उम्र 30 साल निवासी बेरू थाना राजीवनगर जोधपुर होना बताया। जिनको दोनों को यथावत बैठे रहने की हिदायत देकर क्रेटा गाड़ी की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहनलाल पिता खेमाराम जाट उम्र 18 साल निवासी सवा थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर होना बताया। सफेद रंग की ईसूजी गाडी की चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुनील पिता हर लाल विश्नोई उम्र 25 साल निवासी जाजीवाल धोरा थाना बनाड जोधपुर होना बताया। उक्त वाहनों की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो स्कोर्पियों वाहन में 13 काले रंग के कट्टे मिले जिसमें अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था जिसका मौके पर वजन किया तो कुल 241 किलो 200 ग्राम हुआ। स्कोर्पियों वाहन की ड्राईवर सीट के नीचे 3 पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियां रखी हुई थी जिसमें अवैध अफीम भरी हुई थी। जिसका वजन किया तो कुल 4 किलो 350 ग्राम हुआ। स्कोर्पियों वाहन चालक के पास एक अवैध देशी कट्टा पिस्टलनुमा मय 4 जिन्दा कारतूस भी मिले। उसके बाद क्रेटा गाडी की तालाशी ली गयी तो उसमें काले रंग के 5 कट्टों में अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था जिसका कुल वजन क्विंटल एक किलोग्राम हुआ। ईसूजी गाडी की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के 20 कट्टे अवैध डोडाचूरा के भरे मिले जिनका वजन किया तो कुल 3 क्विंटल 94 किलोग्राम हुआ। उक्त वाहनों के अलावा बाडे में एक क्रेटा, एक स्वीफ्ट, 3 पिकअप और एक बुलेट मोटरसाईकिल खडी थी। जिसके बारे में उक्त चारों से पूछा गया तो बताया कि उक्त वाहन श्रीराम सुथार निवासी बल्दरखा के है। उक्त गाडियों की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो क्रेटा गाडी में 5 काले कट्टों में कुल 98 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। उसके बाद स्वीफ्ट कार की तलाशी ली तो उसमें 3 काले रंग के कट्टे मिले जिनका वजन किया तो 63 किलो 800 ग्राम हुआ। उसके बाद वहां पर खड़ी तीन पिकअपों की तलाशी ली गयी तो पहली पिकअप में 7 काले कट्टों मय एक क्विंटल 44 किलो 100 ग्राम अवैध डोडाचूरा, दूसरी पिकअप में 20 काले कट्टों में 3 क्विंटल 62 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा तथा तीसरी पिकअप में 20 काले रंग के कट्टों में 4 क्विंटल 15 किलो 200 ग्राम अवैध डोडाचूरा मिला। वही बाड़े में एक बुलेट भी खड़ी थी जिसे भी पुलिस ने जब्त कर ली। इस प्रकार उक्त कार्यवाही में कुल 18 क्विंटल 19 किलो 900 ग्राम कुल अवैध डोडाचूरा, 04 किलो 350 ग्राम अवैध अफीम, एक देशी पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतूस तथा 9 वाहनों को पुलिस ने वजह सबूत जब्त कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना बस्सी पर प्रकरण संख्या 75/22 अन्तगर्त धारा 8/15, 18, 25 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्स एक्ट में पंजिबद्ध किया जाकर अग्रीम अनुसंधान सीताराम उपअधीक्षक वृत्त गंगरार द्वारा किया जा रहा है। 

 जब्त शुदा कुल 9 वाहन :- 
 01 स्कोपियों 01 ईसूजी 03 पिकअप 02 केटा कार 01 स्वीफट 01 बुलेट मोटरसाईकल

 गिरफ्तार अभियुक्त
 1- चेतन पिता बाबूलाल विश्नोई उम्र 28 साल निवासी खाराबेरा पुरोहितान थाना लूणी जिला जोधपुर।
 2-गोपाल पिता गोरखाराम विश्नोई उम्र 30 साल निवासी बेरू थाना राजीवनगर जोधपुर।
 3-मोहनलाल पिता खेमाराम जी जाट उम्र 18 साल निवासी सवा थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर।
4- सुनील पिता हरलाल विश्नोई उम्र 25 साल निवासी जाजीवाल धोरा थाना बनाड जोधपुर।

कार्यवाही टीम में 
 टीम द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आसूचना संकलन कर प्रकरण पजिंबद्ध कराने में सहयोग किया। विक्रम सिंह प्रभारी जिला विशेष टीम, गणपत सिंह थानाधिकारी बस्सी, लक्ष्मण सिंह सउनि, प्रकाश चन्द्र सउनि, विक्रम सिंह हैड कानि 1237, रामदयाल हैड कानि 541, गीतालाल हैड कानि 01, चन्द्रकरण सिंह कानि 855, मिठुलाल कानि 175, राजदीप सिंह कानि 393, दिनेश कुमार कानि 698, दुर्गाराम कानि 248, अजय कानि 234 शांति लाल चालक कानि 1286, रोशनलाल कानि 241, नन्दकिशोर कानि 1340, रमेश कानि 558, हरप्रीत कानि 632 आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ