नाहरगढ़ में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

भदेसर। ग्राम पंचायत नाहरगढ़ में गर्मी की आहट को देखते हुए कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट ने तपती गर्मी में पक्षियों को बचाने के लिए परिंडा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बेजुबान पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर पचास से ज्यादा परिंडे पक्षियों के पानी पीने के लिए लगाए। बताया कि हम लोग दैनिक जीवन में बहुत सारा पानी अनावश्यक रुप से बहा देते हैं ओर उसी में से थोड़ा सा पानी किसी पात्र में भरकर सुबह शाम छतों पर रखेंगे तो परिंदों की प्यास बुझ सकेगी। परिंंडों के समीप रहने वाले लोगों को रोज पानी डालने की जिम्मेदारी दी। सरपंच सोसर बाई जाट ने बताया कि यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है ओर नई पीढ़ी को ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित करना चाहिए। कृष्ण गौशाला समिति ने लोगों से घरों में एक परिंडा पक्षियों के पानी पीने के लिए जरूर लगाने की अपील की। इस अवसर पर धर्मराज जाट, जगदीश वैष्णव, रमेश जाट, किशन जाट, ओंकार लाल, विनोद कुमावत व ग्रामीणों ओर कृष्ण गौशाला समिति का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ