चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान के तत्वावधान में मेवाड़ क्षत्रिय कुमावत चतुर्थ आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को शहर के त्रिपोलिया सामुदायिक भवन में भगवान चारभुजा नाथ और तुलसी सहित 28 जोड़ों के परिणय सूत्र के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।
प्रातः भगवान चारभुजा नाथ और तुलसी सहित सभी 28 वर-वधु की धूमधाम से बिन्दोली निकाली गई। भगवान चारभुजा नाथ और तुलसी की सवारी सबसे पहले बग्गी में रही, उनके पीछे सभी 27 वर श्वेत घोड़ों एवं दुल्हने बागियों में सवार रही। सामूहिक बिन्दोली त्रिपोलिया चैराहे से आरंभ होकर गांधी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई विवाह स्थल पहुंची। बिंदोली में युवा और महिलाएं बैंड की मधुर ध्वनि पर थिरकते हुए शामिल हुए वहीं कुछ महिलाएँ सिर पर कलश धारण कर बिंदोली में उपस्थित रही। प्रातः 11ः15 बजे तोरण की रस्म अदा की गई। तत्पश्चात सामूहिक फेरो का आयोजन हुआ जिसमें 14 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जोड़ों को विवाह सूत्र में बांधा गया। इस अवसर पर विशेष बात यह रही कि इन जोड़ों में दो दिव्यांग वधू भी शामिल है जिनके वर पूरी तरह सामान्य है। इस विवाह समारोह में चित्तौड़गढ़ सहित मध्यप्रदेश के इंदौर, मंदसौर, उदयपुर, फतहनगर, निंबाहेड़ा, बेगू, आसींद आदि क्षेत्र के वर वधु शामिल हुए। विवाह की रस्में पंडित अरविंद भट्ट व अशोक तिवारी द्वारा पूरी करवाई गई।
कुमावत सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार कुमावत ने बताया कि इस वर्ष आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधु पक्ष के लिए चार पांडाल अलग से आशीर्वाद समारोह हेतु बनवाए गए जिससे कि वर वधु पक्ष को अपने घरों पर अलग से आशीर्वाद समारोह आयोजित नहीं करना पड़े। संस्थान के कोषाध्यक्ष घनश्याम खरनारिया ने बताया कि इस विवाह समारोह में करीब 6000 व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वधु को मंगलसूत्र, पायजेब, बिछिया, पलंग, बर्तन, अलमारी जैसे आवश्यक सामान भेंट किए गए। उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा युवाओं का विवाह सामूहिक सम्मेलन में कराए जाने का आग्रह किया।
कुमावत समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने समाज के लिए सामूहिक भवन हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुमावत समाज के सामूहिक विवाह समारोह से प्रेरणा लेते हुए अन्य समाजों को भी इस और कार्य करना चाहिए। विधायक आक्या ने फेरों के दौरान वर वधु को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही राज्य मंत्री एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश नाथ योगी, भाजपा शहर अध्यक्ष सागर सोनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झँवर, युवा मोर्चा के हर्षवर्धन सिंह रुद्ध, कमलेश पुरोहित, पार्षद शैलेंद्र झँवर, नवीन पटवारी, नीतू कंवर भाटी, कान सिंह भाटी, राजन माली सहित कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। विवाह की रस्में पूर्ण होने के बाद आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें कुमावत विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालचंद गेन्दर, आयोजन समिति अध्यक्ष गोपाल लाल डूंगरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतनलाल गेन्दर, डॉ श्याम सिंह मंडलिया, शिवनारायण अडाणिया, डालचंद खटोड़, रितेश नाहर, राजकुमार लाडला, मनोहर कुमावत सहित महिला जागृति मंच, चारभुजा संगठन, भैरवनाथ विकास संगठन, कुमावत युवा संघ, कुमावत विकास एवं सेवा संस्थान, सामूहिक विवाह समिति के पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता, समाज जन उपस्थित रहे। मंच संचालन मदनलाल खरनारिया ने किया।
0 टिप्पणियाँ