ईद के मौके पर वार्डवासियों ने कोरोना वाॅरियर्स क्लीनिक स्टाफ का किया सम्मान


चित्तौड़गढ़। लौहार मोहल्ला हुसैनी चैक में बुधवार को कौमी एकता के साथ ईद मुबारक सादगी से मनाई गई। लौहार मोहल्ला हुसैनी चैक के इम्तियाज हुसैन लौहार ने बताया कि ईद के मुबारक मौके पर बलाईओ की कूई के पास स्थित क्लीनिक सिंधी दवाखाना के डॉक्टर द्वारा पिछले दो साल से कोरोना कॉल जैसी बीमारी में वाॅरियर्स के तौर पर हर समय आगे रहकर आमजन को इस बीमारी से निजात दिलाने में हर समय तैयार रहने वाले डॉक्टर विजय रामचंदानी, डॉक्टर छगन लाल पटवा, बलजीत सिंह सोनी, राकेश छीपा, आकाश बैरवा का अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार व वार्डवासियों की तरफ से मेवाड़ी पगड़ी, फूल माला पहना कर, मिठाई खिलाकर उनको व उनके स्टाफ को मुबारकबाद दी तथा पिछले 30-40 वर्षों से यहीं पर एक सादे क्लीनिक के रूप में अपनी सेवाओं से आस पास के आमजन को लाभ दिये जाने को एक बड़ी उपलब्धि बता कर उनकी हौंसला अफजाई की। इसके साथ ही पुरानी सब्जी मंडी हुसैनी चैक व बलाईयो की कुई पर हिंदू भाईयांे की दुकानों पर जाकर गुलाब का फूल देकर ईद को बड़ीसादगी पूर्वक मना कर कौमी एकता की मिसाल पेश की। इस मौके पर जमील अहमद, फिरोज, जाकिर, इकबाल, सद्दीक, मोहम्मद अली (भोला), हाजी बंटी, फरीद, इनायत, गुड्डू, समीर, सरजील, अमान, वाहिद, मुजफ्फर, कालू चाय, जुबेर, नदीम, तोशीब, रिहान, मुनव्वर, साजिद, आलम, अयान, अल्फेज, अबरार, अली अब्बास आदि वार्डवासियों ने डॉक्टर को मुबारकबाद दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ