चित्तौड़गढ़। जिला अरविंद कुमार पोसवाल ने आज एक आदेश जारी कर जिले के बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के क्रम में सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं।
जिले में भीषण़ गर्मी एवं लू से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिला कलक्टर ने सभी राजकीय और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। अब चित्तौड़गढ़ जिले में सभी स्तर के स्कूलों का समय प्रातः 7.30 से 11 बजे तक रहेगा। यह आदेश सिर्फ विद्यायल के बच्चों के लिए ही हैं। परीक्षाओं का संचालन समयानुसार ही रहेगा।
जिला कलक्टर पोसवाल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा विभाग को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ताकि कोई भी स्कूल प्रबंधन मनमानी न कर सके। यह आदेश 4 मई से 17 मई तक के लिए मान्य होगा। विद्यायल स्टाफ को पूर्व निर्धारित समयानुसार ही विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ